मुकेश आपके द्वार- मुकेश पैदा कर रहा भाजपा की लोगों के दिल में जमीन
सहारनपुर।नकुड विधायक मुकेश चौधरी का गांव डालेवाला मे पहुचने पर गाव वासियो ने ढोल नगाडो से भव्य स्वागत किया। मुकेश चौधरी भाजपा विधायक जीतने के बाद से ही लगातार क्षेत्र के संपर्क में हैं। इससे भाजपा की जमीन तैयार हो रही है। इस क्रम में मुकेश चौधरी क्षेत्रीय विधायकों में बाजी मारते नज़र आ रहे हैं।
विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत नकुड विधानसभा क्षेत्र से लोकप्रिय विधायक मुकेश चौधरी चुनाव विजय के बाद से ही विधानसभा के अलग-अलग गावो मे पहुंचकर सर्वसमाज का धन्यवाद कर रहे है। इसी कार्यक्रम के तहत आज नकुड के लोकप्रिय विधायक मुकेश चौधरी ने ग्राम डालेवाला मे पहुंचकर सर्वसमाज के लोगो का आभार धन्यवाद व्यक्त किया। इस मौके पर मौजूद लोगों ने दिल्ली डॉन के संवाददाता विरेन्द्र चौधरी को बताया कि पहली बार कोई विधायक हैं जो जीतने के बाद जनता के संपर्क में हैं। समस्यायों को सुन रहा है,उनका निस्तारण भी करा रहा है। क्षेत्रीय लोगों में मुकेश चौधरी को लेकर विश्वास पैदा हो रहा है कि मुकेश चौधरी में इंसानियत जिंदा है।
इस मोके पर रविन्द्र चौधरी , देवेंद्र चौधरी , राजकृष्ण फौजी, विकास चौधरी , सुरेन्द्र चौधरी , अनिल चौधरी , राजपाल चौधरी , ऋषिपाल चौधरी , बूथ अध्यक्ष अजय शर्मा , पूर्व मण्डल अध्यक्ष रमेश चौधरी , नाथीराम शर्मा , सजीव प्रधान, नरेंद्र प्रधान रामगढ , ईश्वर प्रधान पिलखनी , आदि सैकडो की जनसंख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकृष्ण फौजी ने की ओर कार्यक्रम का संचालन राजेश त्यागी ने किया।
भाजपा विधायकों को अब पश्चिम प्रदेश की मांग भी उठानी चाहिए इसी से भला होगा पश्चिम प्रदेश का-विरेन्द्र चौधरी
Comments
Post a Comment