पेड़ बचाओ पेड़ लगाओ अभियान होगा शुरू••स्टोन क्रेशर व ईट भट्टों से पेड़ हो रहे नपुसंक अशोक मलिक

 पेड़ बचाओ पेड़ लगाओ अभियान होगा  शुरू••स्टोन क्रेशर व ईट भट्टों से पेड़ हो रहे नपुसंक अशोक मलिक




विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर। पीर वाली गली स्थित नेशनल मुस्लिम अकैडमी में पर्यावरण बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा जल ही जीवन है और पर्यावरण से ही जीवन बचा जा सकता है पर विचार गोष्ठी गयूर आलम की अध्यक्षता और अमजद अली एडवोकेट के संचालन में संपन्न हुई 

गोष्ठी को संबोधित करते हुए संघर्ष समिति के संयोजक डॉ अशोक मलिक ने कहा कि आज ध्वनि प्रदूषण के साथ-साथ धूल कण और दुआ आचार विचार भी पर्यावरण भ्रष्टाचार की भी भेंट चल रहा है जनपद में वन विभाग से परमिशन सो पेड़ों के काटने की होती है जबकि विभाग की मिलीभगत से हजारों पेड़ काटे जा रहे हैं इसी के साथ साथ फलदार और छायादार पेड़ शिवालिक पहाड़ियों के तलहटी में घने बागो के बीच में स्टोन क्रेशर ईट भट्टा आदि भी विभागों व जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की मिलीभगत के आए दिन पेड़ नपुसंक की तरह फल देना बंद कर दिया है पेड़ भी सूख रहे हैं अब पेड़ पर आने वाला  कोहर (मोहल ) धूलो के कणो और धुआं से सुख जा रहा है पेड़ पौधे और हरियाली की कमी से ही पानी का जलस्तर गिर रहा है और ऑक्सीजन की कमी हो रही है जो मानव जीवन के लिए घातक है भ्रष्टाचार के चलते उद्यान विभाग और वन विभाग और जिला प्रशासन आंखें बंद करके बैठा हुआ है

श्री मलिक ने कहा है कि आज मानव अपने निजी स्वार्थ के लिए खाद्य में मिलावट और अपने निजी हित के लिए पेड़ों को काटकर कुछ धन कमा लेता है लेकिन वह यह नहीं जानता वह कमाया है धन दवाइयों में जाता है और व्यक्ति बहुत सी बीमारियों से ग्रसित होकर काल का ग्रास बन जाता है जिला प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं  दिया तो अब हम पेड़ बचाओ पेड़ लगाओ अभियान शुरू करके जन आंदोलन किया जाएगा

इस अवसर पर राव रजा खान वीरेंद्र चौधरी  के पी सिंह जहीर तुर्की  कलीम उर रहमान परवेज मोहम्मद अहमद सलामत  यतेंद्र पवार दिनेश रूपड़ी हंस कुमार प्रदीप कुलदीप इरम नवी तौकीर अहमद खदीजा तोकीर योगेश शर्मा विक्रांत शर्मा गौरव शर्मा शशिकांत शर्मा डॉक्टर जावेद ऋषि पाल सैनी संजय कुमार आदि उपस्थित रहे 

                        

Comments