हमें जो डर था वही सरकार ने किया--शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक

 सात करोड के सापेक्ष में मात्र सरकार ने 4 करोड ग्रांट दि जब तक शत-प्रतिशत ग्रांट नहीं आती तब तक संघर्ष जारी रहेगा-सरकार से एक-एक पाई का हिसाब लेंगे डॉक्टर मलिक


विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर।12 मार्च 2023 बेहट रोड स्थित ताजपुर के दिलकश इस्लामिक पब्लिक स्कूल मैं उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ की होने वाली 16 मार्च को शिक्षक महापंचायत को सफल बनाने के लिए भाई साजिद अली की अध्यक्षता वहदूध अली के संचालन में संपन्न हुई 

                              बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने कहा की हमें जो डर था वही सरकार ने किया। गरीब दुर्बल वर्ग के बच्चों का जनपद सहारनपुर का करीब 6 करोड 9500000 लाख रुपए की डिमांड शिक्षा विभाग के द्वारा भेजी गई थी जबकि 2 करोड़ रुपया 2016 के 19:00 तक का आधा अधूरा बाकी है इसके सापेक्ष में सरकार ने 4 करोड 45 हजार रुपए मात्र भेजा है जो मात्र गत 4 वर्षों का बकाया फीस पूर्ति मात्र 2 साल का ग्रांड सरकार ने भेजी है जो निजी स्कूलों का करीब 40 परसेंट फीस प्रतिपूर्ति बकाया है जब तक सत प्रतिशत पैसा सरकार नहीं देगी तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा उधर अभिभावकों का किताबों में ड्रेस का पैसा सरकार ने नहीं दिया और अभिभावकों को मायूसी का सामना करना पड़ रहा है जबकि नासमझ अभिभावक स्कूल संचालकों को परेशान करते हैं और वह बार-बार  अभिभावकों का रू5000  स्कूल वालों पर खाने का इल्जाम लगाते हैं और आए दिन अभिभावक स्कूल संचालकों व प्रधानाचार्य के साथ झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं

       बैठक को प्रदेश सचिव अमजद अली एडवोकेट व साजिद अली और सुनीता गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा की 25 परसेंट के बच्चों आरटीई के बच्चों कोई जा सरकार ने किताबें और ड्रेसे नहीं दी तो निजी स्कूल संचालक बिना किताबों के और बिना ड्रेस के अपने स्कूलों में कैसे पढ़ाएं, यह सवाल बड़ा है जबकि यह बच्चे निजी स्कूलों में अभिभावक निजी स्कूलों में प्रवेश कराने तक तो एड़ी चोटी का जोर लगाते हैं लेकिन इसके बावजूद उपरांत उन बच्चों पर अभिभावकों का कोई ध्यान नहीं रहता, इसलिए वह हमारे स्कूलों में मैच नहीं कर पाते और इससे जो अभिभावक बच्चों को पढ़ाना अच्छे से पढ़ाना चाहता है उनके बच्चे इससे प्रभावित होते हैं। ने व्याकुल पढ़ते और ना ही दूसरे बच्चों को पढ़ने देते इसलिए सरकार को यह योजना बंद कर देनी चाहिए।

बैठक को महानगर अध्यक्ष गई और आलम खदीजा तो की महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती सुनीता गुप्ता कुमारी अनुज चौधरी डॉक्टर आयुष गुप्ता शमशाद अली गुफरान अली ने भी संबोधित किया बैठक में रियासत अली वह दूध अली नौशाबा परवीन आया आदमी साधवानी कहकशा दरक्षा अबूजर अल्तमस शैवान अजहर अहकाम बाबर अली शोएब एजाज पहचान महबूब हसन तबरेज मोहसिन दानिश आदि उपस्थित रहे।

Comments