राजस्थान सिरोही में गरजे विजयकान्त चौहान••हिन्दू आगाज सम्मेलन में विजयकान्त चौहान का तलवार भेंट कर पगड़ी माला पहनाकर हिन्दू क्रांति सम्मान से हुआ सम्मान
राजस्थान सिरोही में गरजे विजयकान्त चौहान••हिन्दू आगाज सम्मेलन में विजयकान्त चौहान का तलवार भेंट कर पगड़ी माला पहनाकर हिन्दू क्रांति सम्मान से हुआ सम्मान
विरेन्द्र चौधरी
राजस्थान। बजरंग दल व हिन्दू सुरक्षा परिषद के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष टाइगर राकेश राजगुरु के नेतृत्व व संचालन में आज सिरोही जिले के पनिहारी गार्डन पैलेस में हिन्दू आगाज सम्मेलन का ऐतिहासिक आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे व जोश और जुनून से भरे क्रांतिकारी सम्बोधन करने पर शेरे हिन्द विजयकान्त चौहान भगतसिंह जूनियर संस्थापक वन्देमातरम मिशन एक चिंगारी ट्रस्ट को कार्यक्रम सयोजक टाइगर राकेश राजगुरु प्रदेश अध्यक्ष बजरंग दल हिन्द व हितेश जी भारद्वाज राष्ट्रीय अध्यक्ष हिन्दू सुरक्षा परिषद (पंजाब) भव्य भारद्वाज राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग हिन्द (पंजाब)ने तलवार भेंट कर राजस्थान की शान पगड़ी माला पटका माला पहनाकर तिलक लगाकर हिन्दू क्रांति सम्मान से सम्मानित किया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश जी भारद्वाज व राष्टीय अध्यक्ष बजरंग दल हिन्द भव्य भारद्वाज जी का भी तलवार भेंट कर माला पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया
पनिहारी गार्डन सिरोही राजस्थान में हजारों हिंदू युवाओं को ऐतिहासिक हिन्दू आगाज सम्मेलन में सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान दुनिया का मात्र ऐसा राज्य है जहां के शूरवीर हिन्दू वीरो ने कभी भी गुलामी स्वीकार नही की। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप,शिवाजी के वंशज हिन्दू कभी गुलाम नही हो सकते। हम हिंदुओ को कॉंग्रेस के पहले पांचों मुस्लिम शिक्षा मंत्रियों ने षड्यंत्र के द्वारा हमारी युवा पीढ़ियों को गलत इतिहास पढ़ाया। विजयकांत ने कहा अत्याचारी बाबर, औरंगजेब, अकबर, खिलजी,चंगेज खान, मोहम्मद गौरी जैसे लुटेरे को महान और महाराणा प्रताप, शिवाजी, भगतसिंह, आजाद सुभाष चंद्र, रानी लक्ष्मी बाई जैसे भारत माता की रक्षा में सर्वस्व बलिदान करने वाले वीरो ओर वीरांगनाओ का इतिहास छुपा दिया या गलत तरीके से पढ़ाया गया।
विजयकान्त चौहान ने कहा कि वीरो महावीरों की धरती राजस्थान से अब सनातन विरोधियों गौहत्यारो लव जेहादियों वन्देमातरम विरोधियों देशद्रोहियो गद्दारो को रहने नही दिया जाएगा, जो भी हिन्दू विरोधियों का समर्थन करेगा उसका समाजिक बहिष्कार करने और बीच चौराहों पर जूते मारने के लिए युवाओं को जागरूक प्रेरित करने और आंदोलित करने का युद्ध स्तर पर अभियान पूरे देश मे चलाया जाएगा।
मंच से विजयकान्त चौहान ने हिन्दू बहुसंख्यक देश हिंदुस्तान में भारत सरकार ओर राज्य सरकारों से गौहत्या लव जिहाद धर्मांतरण मुक्त भारत बनाने के लिए गौहत्यारो ओर लव जेहादियों धर्मांतरण कराने वालों को तुरन्त संसद में अध्यादेश लाकर आतंकवादी घोषित करने और गौहत्या लव जिहाद धर्मांतरण का अपराध कराने वाले गौहत्यारो लव जेहादियों धर्मांतरण कराने वालों को तुरंत फैसला शो FIR ऑन द स्पॉट नो रिपोर्ट के तहत एनकाउंटर के आदेश अधिकारियों को देने की मांग की।साथ जल्द ही भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने हेतु युवाओं से भारत सरकार को लाखों की संख्या में पत्र लिखने का आह्वान किया।
कार्यक्रम से पूर्व पूरे सिरोही महानगर के बाजारों में हिन्दू सुरक्षा परिषद बजरंग दल हिन्द के राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व व विजयकान्त चौहान के साथ सैकड़ो बाइको और वाहनों के काफिले के साथ हिन्दू आगाज चेतना यात्रा निकाली गई।यात्रा का जगह जगह फूलो के साथ साफा पहनाकर व्यापरियो ओर से समाजिक संगठनों ने स्वागत किया।
कार्यक्रम के बाद सिरोही जिले के कार्यक्रताओं ओर प्रदेश अध्यक्ष टाइगर राकेश राजगुरु के नेतृत्व में सिरोही के प्रमुख ऐतिहासिक श्री सारणेश्वर महादेव मंदिर, कालका जी माता मंदिर के दर्शन कराए। साथ ही पाड़ी गाँव, पिंडवाड़ा, सिरोही, गोयली,कालन्द्री ,फुंगनी, नटराज होटल के सामने,कांतल नांदिया ,आदि दो दर्जनों से भी ज्यादा स्थानों पर धूम धाम से ढोल नगाड़ों के साथ स्थानीय गांव कस्बो ओर विधानसभाओं के जोशीले कार्यकर्ताओ ने तलवारे भेंट कर पगड़ी माला पटका पहनाकर तिलक लगाकर फूलो की बरसात के साथ बड़ी श्रद्धा भाव से प्रसाद भोजन के द्वारा अतिथि देवो भव परम्परा अनुसार स्वागत अभिनंदन करके सभी साथियों के अभिभूत प्रसन्न कर दिया। ऐतिहासिक स्वागत सम्मान के लिए विजयकान्त चौहान ने टाइगर राकेश राजगुरु ओर पूरी सिरोही की युवा टीम का आभार प्रकट किया विजयकान्त ने इस ऐतिहासिक सम्मान के ऋण को समय आने पर अपने प्राण देकर भी चुकाने के आश्वसन दिया।
इस दौरान कुलदीप सिंह प्रजापति जिला अध्यक्ष लाल सिंह जी राष्ट्रीय महासचिव हिन्दू सुरक्षा परिषद लक्ष्मण देवासी जिला अखाड़ा प्रमुख मनीष बाल्मीकि नगर अध्यक्ष अनिल खण्डेलवाल ,दौलत देवासी ,दलीप राठौर ,अक्षय रावलअशोक पुरोहित,मनोज सिया ,प्रीतम शिपा ,मुकेश सेन ,राम लाल देवासी ,जयदीप पुरोहित ,नीरज देवासी ,ज्योता राम ,नैना राम सुथार ,दीपक देवासी गोपाल सेन सजंय प्रजापत ,आदि सेकड़ो कार्यकर्ताओ ने विजयकान्त चौहान के साथ सेल्फियां आदि के साथ तिलक लगाकर 2 दर्जनों से ज्यादा गाँव मे स्वागत किया।
Comments
Post a Comment