सभी खाप पंचायतें व किसान कौम का बच्चा-बच्चा पूर्व गवर्नर सतपाल मलिक के साथ है - बाबा परमेन्द्र आर्य--मलिक को छेड़ा तो हो जायेगी सशस्त्र क्रांति

सभी खाप पंचायतें व किसान कौम का बच्चा-बच्चा पूर्व गवर्नर सतपाल मलिक के साथ है - मलिक को छेड़ा तो हो जायेगी सशस्त्र क्रांति--परमेन्द्र आर्य


विरेन्द्र चौधरी 

आज दिल्ली मे पूर्व गवर्नर सतपाल मलिक जी से हरियाणा,राजस्थान व पश्चिमी उत्तर प्रदेश की खाप के चौधरी व प्रधान उनका समर्थन करने व भविष्य मे उनके साथ रहने और उनके संघर्षों को नमन करने के लिए उनके आवास आर के पुरम दिल्ली मे आये थे। ज्यादा आदमी होने के कारण गवर्नर साहब ने पड़ोस के पार्क मे सभी से मिले व खाने की व्यवस्था करायी। पुलिस प्रशासन ने गैरकानूनी कार्यक्रम बता कर सभी को हिरासत मे ले लिया और कुर्सियां व खाने का सम्मान जब्त कर लिया।

इस कार्रवाई का विरोध करते हुए श्योराण खाप उत्तर प्रदेश के चौधरी बाबा परमेन्द्र आर्य ने कहा यह लोकतंत्र व संविधान की हत्या है ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी सम्मानित नागरिक से मिलने पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सैकड़ों लोगों को हिरासत मे लिया। सभी खाप चौधरियों ने कहा सतपाल मलिक जी को जेड प्लस सुरक्षा मिलनी चाहिए व सरकार को इनके पद की हैसियत से आवास आबंटन करना चाहिए। यदि सरकार ने मलिक साहब पर दबाव बनाने का प्रयास किया तो उत्तर भारत में सशस्त्र क्रांति हो जायेगी। जिसको सम्भाल पाना सरकार को मुश्किल हो जायेगा। इस कार्यक्रम मे आल इंडिया खाप के कोर्डिनेटर डा. ओमप्रकाश धनखड़, किसान नेता गुरनाम सिंह चढुनी, सुमन हुड्डा, कर्नल सुधीर चौधरी, अंजलि चिकारा, मनोज मुकदम आदि रहे।

False information is being spread on. Social media handels regarding detention of SP Malik.Whereas he himself has arrived at p.s. r.k.puram alongwith his supporters.he has been informed that he is at Liberty to live at his own will.

Delhi Police Update

Comments