और लहरा खुलेआम हथियार -लग गया ना पता

 और लहरा खुलेआम हथियार -लग गया ना पता


विरेन्द्र चौधरी

सहारनपुर। सहारनपुर में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक युवक फुल नशे में है और उसके हाथ में हथियार है।युवक इतना नशे में था कि उसे पता ही नहीं चला कोई उसकी वीडियो बना रहा है।

समाचार के अनुसार थाना रामपुर मनिहारान के क्षेत्र में लंढोरा गांव में एक समारोह था।समारोह में एक युवक जिसका नाम दीप चंद उर्फ सोनु पुत्र ओमप्रकाश निवासी लंढौरा गुर्जर बताया जा रहा है, खुलेआम हाथ में हथियार लेकर नाचने में मशगूल था,किसी ने उसकी वीडियो बनाकर वायरल कर दी।जैसे ही वायरल वीडियो का पुलिस को पता चला, पुलिस हरकत में आ गयी। पुलिस द्वारा दीप चंद उर्फ सोनु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

अपनी बोली अपना भेष लेकर रहेंगे पश्चिम प्रदेश--पश्चिम प्रदेश आंदोलन से जुड़ने के लिए संपर्क करें विरेन्द्र चौधरी पत्रकार वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा-वरिष्ठ नेता भारतीय किसान यूनियन वर्मा 9410201834-8057081945

Comments