सनसनीखेज खुलासा••सहारनपुर थाना सरसावा पुलिस ने खंडहरनुमा मकान में की छापामारी-वहां क्या मिला जानेंगे तो हो जायेगें हैरान
सनसनीखेज खुलासा••सहारनपुर थाना सरसावा पुलिस ने खंडहरनुमा मकान में की छापामारी••भारी मात्रा में असलहा बनाने के उपकरण व असलाह बरामद••चुनाव के माहौल में थाना सरसावा की बड़ी उपलब्धि
घटना का खुलासा करते पुलिस कप्तान व पुलिस टीम |
सहारनपुर।थाना सरसावा प्रभारी सुबे सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ गांव काजीबांस स्थित एक खंडर नुमा मकान में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री पर छापामारी करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफतार कर लिया,जबकि इनके दो साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार होने में सफल हो गए। मौके से पुलिस टीम को अधबने शस्त्र बनाने के उपकरण व शस्त्र बरामद हुए।जिसका खुलासा आज एसएसपी डाॅ विपिन ताड़ा,एसपी देहात सागर जैन,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा एक पत्रकार वार्ता के दौरान भी किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सरसावा प्रभारी सुबे सिंह अपनी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर विकास सिंघल एवम अन्य पुलिस दल के साथ कल देर रात गांव काजीबांस के पास चैकिंग पर थे। उसी समय सुबे सिंह को सूचना मिली कि यहां पास में ही स्थित एक खंडहर पड़े मकान में अवैध शस्त्र बन रहे हैं। सूबे सिंह ने तुरंत एक्शन लेते हुए अपनी पुलिस टीम के साथ इस खंडहर बने मकान मे छापामारी शुरू की। जहां पर अवैध शस्त्र बन रहे थे।
पुलिस टीम ने मौके से भागते तीन अभियुक्तों आमिर पुत्र जमील,खूशनूद शफीक उर्फ भूरा दोनों ही निवासी ग्राम रसूलपुर थाना नकुड एवम रोहित उर्फ छोटू पुत्र बुच्चा निवासी ग्राम मैनपुरा थाना गंगोह को मौके से गिरफ्तार कर लिया जबकि इनके दो साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार होने में सफल रहे। पुलिस टीम को मौके से अधबने देशी तमंचे, कारतूस,खोखा कारतूस व तमंचे बनाने के उपकरण बरामद हुए।इतना बड़ा असहला देखकर थाना प्रभारी सुबे सिंह सहित उनकी पुरी पुलिस टीम हैरत में पड़ गयी। पुलिस ने सभी हथियार अपने कब्जे में लिए तथा तीनो अभियुक्तों को जेल भेज दिया। मौके से फरार हुए बदमाशों की तलाश जारी है। चुनावी माहौल में इसे बड़ी उपलब्धि बताया जा रहा है।
अपनी बोली अपना भेष लेकर रहेंगे पश्चिम प्रदेश। पश्चिम प्रदेश आंदोलन से जुड़े ••विरेन्द्र चौधरी पत्रकार वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा 9410201834--8057081945
Comments
Post a Comment