अजब-गजब••थाना मंडी में चल रही जनसुनवाई मौके पर हो रहा समाधान

 अजब-गजब••थाना मंडी में चल रही जनसुनवाई मौके पर हो रहा समाधान••••मंडी थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक विरेन्द्र राणा श्वेता शर्मा महिला अधिकारी ने किया मौके पर दर्जनों शिकायतों का निस्तारण 

थाना मंडी में जनसुनवाई करते पुलिस अधिकारी 

 विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर। थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह रने जानकारी देते हुए बताया कि थाना मंडी में जनसुनवाई रोजाना आयोजित की जा रही है। यदि किसी पीड़ित को कोई भी समस्या है वो जनसुनवाई के समय पहुंचकर अपनी समस्या को बता सकता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह द्वारा सुबह १० बजे से २ बजे तक जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के समय अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक विरेन्द्र राणा व महिला पुलिस अधिकारी श्वेता शर्मा मौजूद रहीं। इस अवसर पर खासे पीड़ित फरियादी थाना मंडी पहुंचे और अपनी समस्याओं को पेश किया। जानकारी के अनुसार १२ फरियादियों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। जिन समस्याओं का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका, उन्हें रजिस्टर्ड कर लिया गया,और उनके शीघ्र निराकरण की बात कही गई। थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह के अनुसार आला कमान डॉ विपिन डाटा के निर्देश पर एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक और सीओ प्रथम अजेन्द्र यादव के नेतृत्व में प्रतिदिन जनसुनवाई की जा रही है। कोई भी फरियादी जो पीड़ित हैं मौके पर आकर अपनी समस्या को बतायें, उसका निस्तारण किया जायेगा।

लड़ोगे नहीं तो जीतोगे कैसे-पृथक पश्चिम प्रदेश के आंदोलन में जीतने के लिए आपके सहयोग की भी जरूरत है-आओ मिलकर लड़े अपने अलग राज्य की जंग••विरेन्द्र चौधरी पत्रकार वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा 9410201834--8057081945

Comments