सरकारी आदेश का उल्लघंन कर खुला जैन ड्रिगी कालेज
विरेन्द्र चौधरी
सहारनपुर। आज नगर में वीवीआईपी का आगमन है। जिसके चलते सभी रूटों का डायर्वजन कर दिया गया है।ताकि यातायात व्यवस्था प्रभावित ना हों सकें। जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा लिखित में आदेश दिए गये। आदेश में यह भी कहा गया कि सभी स्कूल बंद रखे जाते। लेकिन सरकारी आदेशों को धत्ता बताते हुए जैन ड्रिगी कालेज खुला है।ये सरकारी आदेशों का खुला उल्लघंन है।
Comments
Post a Comment