मुकेश चौधरी भाजपा विधायक अपने नये नये कामों से हो रहे लोकप्रिय-अंबेडकर जंयती पर हुआ उनका वीडियो वायरल--जाने वीडियो का सच
मुकेश चौधरी भाजपा विधायक अपने नये नये कामों से हो रहे लोकप्रिय-अंबेडकर जंयती पर हुआ उनका वीडियो वायरल--जाने वीडियो का सच
विरेन्द्र चौधरी
सहारनपुर। सहारनपुर क्षेत्र की नकुड़ विधानसभा से भाजपा विधायक मुकेश चौधरी अपने नये नये कामों को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बने रहते हैं। आज भी उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है,जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।
घटनाक्रम के अनुसार अंबेडकर जयंती के अवसर पर भाजपा विधायक अपनी विधानसभा क्षेत्र के अलीपुर गांव पहुंचे और भूख लगने पर अपनी दलित बहन के घर पहुंचे। उस वक्त दलित बहन चूल्हे पर खाना बना रही थी। मुकेश चौधरी अपनी बहन के यहां चूल्हे के करीब जमीन पर बैठ गये और भोजन किया।जिसका वीडियो वायरल हो गया।
दलित बहन के यहां जमीन पर बैठकर भोजन करने वाली वीडियो चर्चा का विषय बन गयी। लोगों में मुकेश चौधरी की सादगी और भाईचारे को लेकर लोग तारीफ कर रहे हैं। क्षेत्र के विकास को समर्पित और दलित के यहां जमीन पर बैठकर भोजन करना उन्हें लोकप्रिय बना रहे हैं।
अपनी बोली अपना भेष लेकर रहेंगे पश्चिम प्रदेश--पश्चिम प्रदेश आंदोलन से जुड़ने के लिए संपर्क करें विरेन्द्र चौधरी पत्रकार वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा-वरिष्ठ नेता भारतीय किसान यूनियन वर्मा 9410201834-8057081945
Comments
Post a Comment