भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर 21 अक्टूबर को शिक्षा विभाग का करेंगे घेराव••••डॉ मलिक

 डॉ अशोक मलिक शिक्षक समाज के गौरव से हुए सम्मानित••जांचों के नाम पर निजी स्कूलों का हो रहा है शोषण बर्दाश्त नहीं••भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर 21 अक्टूबर को शिक्षा विभाग का करेंगे घेराव - डॉ मलिक

विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर।10 अक्टूबर 2023 चिलकाना रोड स्थित दाबकी गुर्जर के दी स्मार्ट किड इंटरनेशनल स्कूल में उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ की बैठक एवं सम्मान समारोह रविंद्र गुप्ता जी की अध्यक्षता प्रदेश सचिव अमजद अली एडवोकेट के संचालन में संपन्न हुई।

         अपने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने कहा कि आज निजी क्षेत्र में निजी स्कूलों में शिक्षा देना एक चुनौती बन गई है सरकार की सभी  प्रलोभन योजनाएं विफल हो गई है  निजी स्कूलों का जांच के नाम पर शोषण हो रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा भ्रष्टाचार भाजपा सरकार में चरम सीमा पर है मान्यता के मानक बेसिक स्कूलों की मान्यता के लिए डिग्री कॉलेज के मनको से भी कठिन कर दिया है जबकि निजी क्षेत्र मे 95% छात्र छात्राओं को शिक्षा दे रहे हैं निजी स्कूल यदि सरकार की मंशा के अनुरूप निजी स्कूल बंद कर दिया जाए तो देश में निरक्षरता बढ़ जाएगी और  अराजकता फैल जाएगी इसलिए सरकार को मान्यता के मानक कठोर करने की बजाय और सुलभ करने की आवश्यकता है तभी शिक्षित देश विकासशील देशों की श्रेणी में होगा और सोने की चिड़िया कहलावने वाला देश देखने वालो का सपना तभी संभव होगा सरकार को निजी स्कूलों को बंद करने के बजाय निजी स्कूलों से प्रतिस्पर्धा पर आना चाहिए मम्मी जी स्कूलों को प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि शिक्षा में सुधार हो सके इस प्रकार निजी स्कूलों के खिलाफ हो रही कार्रवाई को लेकर 21 अक्टूबर को जिला विद्यालय निरीक्षक शिक्षा विभाग का घेराव किया जाएगा।

      जिला 10 केपी सिंह प्रदेश सचिव अमजद अली एडवोकेट जिला अध्यक्ष केपी सिंह ने कहा की सरकार शिक्षा विभाग से जनता का विश्वास उठ चुका है खो दिया है आरटीई के गरीब दुर्बल वर्ग के बच्चों को निजी स्कूलों में 25 परसेंट सरकार हमें पढ़ने के लिए मजबूर कर रही है इससे साफ जाहिर हो रहा है की सरकार अपने निजी स्कूलों पर खुद ही विश्वास नहीं कर रही है लेकिन सरकार के संवेदनहीनता स्पष्ट हो रहा है कि पिछले 3 वर्षों से बच्चों को हम पढ़ रहे हैं लेकिन सरकार ने मैं तो स्कूलों की फीस पर की पूर्ति दी है और नहीं अभिभाव को का किताबें और एड्रेस का पैसा नहीं दे पा रही है इसलिए खाली खजाने वाली सरकार से कोई उम्मीद करना या बेमानी होगा होगा अब हम सरकार के गरीब बच्चों को नहीं पढ़ाएंगे और उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया।

कार्यक्रम को महानगर अध्यक्ष गययूर आलम और महानगर प्रभारी अजय रावत मंडल अध्यक्ष अशोक सैनी महामंत्री हंस कुमार  उपाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता वजाहत अली खान अब्दुल कादिर ने भी संबोधित किया।

निजी स्कूलों के लिए सदैव संघर्ष कर रहे प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक  प्रदेश सचिव अमजद अली एडवोकेट जिला अध्यक्ष केपी सिंह  और महानगर अध्यक्ष गययूर  आलम  प्रभारी अजय सिंह रावत को शिक्षक समाज के गौरव के नाम से सम्मानित किया है।

इस अवसर पर नकुल खन्ना नीतू खन्ना शमी मिर्जा अफरान अहमद अरविंद कुमार नसीम अहमद धुरव कुमार मोहम्मद शमी मोहम्मद मोहम्मद शोएब संगठन मंत्री दिनेश रुपडी जैनब कुमारी छवि मंजूर अहमद आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।अंत में विद्यालय प्रबंधक प्रधानाचार्य नुकूल खन्ना नीतू खन्नाने आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।


Comments