महकारा हत्याकांड का राज हुआ फाश, अवैध सम्बन्धो के चलते हुई थी हत्या

 थाना चिलकाना पुलिस व स्वाट टीम ने किया महकारा हत्याकांड का खुलासा••अवैध सम्बंधों के चलते हुई थी हत्या••एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने किया घटना का खुलासा

सुरेन्द्र चौहान 

सहारनपुर। थाना चिलकाना पुलिस व स्वाट टीम ने छह हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर गांव चालाकपुर में हुई युवती की हत्या का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। अवैध सम्बंधों के चलते युवती के सगे बहनोई ने ही भाड़े के हत्यारों के साथ मिलकर उसकी हत्या की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने दबोचे गए आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध असलाह व बाइकें बरामद कर जेल भेज दिए। 

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि विगत 25 अक्टूबर को गांव चालाकपुर निवासी मुनव्वर पुत्र मुशर्रफ ने थाना चिलकाना में तहरीर देकर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर में घुसकर वादी की 20 वर्षीय बहन महकारा की चाकू व गोली मारकर हत्या करने के सम्बंध में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि थाना चिलकाना प्रभारी द्वारा की गई विवेचना में मृतका के जीजा तौकीर पुत्र जुलफान निवासी गदनपुरा कोतवाली देहात हाल निवासी जामा मस्जिद रोड सैक्टर-3 थाना सदर बिलासपुर हिमाचल प्रदेश व उसके दोस्त रहमान पुत्र आफताप निवासी गांव बड़कला थाना फतेहपुर को नाम प्रकाश में आया। उन्होंने बताया कि थाना चिलकाना पुलिस ने थाना प्रभारी विनय शर्मा, स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक संजीव यादव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह, उपनिरीक्ष जितेंद्र राणा, मुकेश कुमार व राजेंद्र गिरि के नेतृत्व में पुलिस ने विगत दिवस तौकीर पुत्र जुलफान को चालाकपुर स्थित उसकी ससुराल से गिरफ्तार कर लिया तथा तौकीर की सुरागरसी से शोएब उर्फ सोबी पुत्र सलीम निवासी शिराज कालोनी खाताखेड़ी थाना मंडी, नौशाद पुत्र इरशाद निवासी कुतुबपुर थाना सरसावा, असलम पुत्र महबूब व हुसैन पुत्र सलीम निवासीगण मौहल्ला हजारा कस्बा व थाना सरसावा तथा हसीन उर्फ पप्पू पुत्र सलीम निवासी पुराना हमीदा थाना कोतवाली सिटी यमुनानगर हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। 

जानकारी के अनुसार पुलिस ने दबोचे गए आरोपियों के कब्जे से दो देशी तमंचे 315 बोर मय तीन जिंदा कारतूस, दो छूरी, चार मोबाइल व तीन बाइकें बरामद कर ली। एसपी सिटी श्री मांगलिक ने बताया कि पूछताछ में हत्यारोपी तौकीर ने अपने जुल्म का इकबाल करते हुए बताया कि उसका निकाह गांव चालाकपुर निवासी किश्वर पुत्री मुशर्रफ से हुआ था। वह विगत 6 सालों से हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर की मस्जिद में इमाम है। उसके साथ उसकी पत्नी व बच्चे भी रहते हैं। पिछले साल उसकी पत्नी को बच्चा हुआ था जिसकी देखभाल के लिए वह अपनी साली महकारा को ले गया था। इस दौरान उसके अपनी साली महकारा से सम्बंध हो गए थे। इसकी जानकारी उसकी पत्नी व ससुरालजनों को भी हो गई थी। इस पर उसने अपनी ससुराल वालों से महकारा के साथ निकाह करने की बात कही तो उसकी ससुरालजन उससे नाराज हो गए थे और महकारा का रिश्ता मौहम्मदपुर गाड़ा में तय कर दिया था तथा महकारा ने भी उससे बात करनी बंद कर दी थी। उसने कई बार महकारा से बात करने का प्रयास किया तो उसने भी उससे बात नही ंकी थी। इसके चलते उसने अपने दोस्त रहमान के साथ मिलकर महकारा की हत्या की योजना बनाई थी जिसके लिए रहमान ने शोएब व उसकी टीम के अन्य साथियों से मिलवाया था जिन्हें उसने महकारा की हत्या करने के लिए पांच लाख रूपए तय किए थे तथा 2 लाख 90 हजार रूपए शोएब को एडवांस दे दिए थे। पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया था।

आंदोलन से जुड़ने के लिए संपर्क करें विरेन्द्र चौधरी पत्रकार केन्द्रीय उपाध्यक्ष पश्चिम प्रदेश निर्माण संयुक्त मोर्चा 9410201834/8057081945



Comments