विरेन्द्र चौधरी
सहारनपुर। सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि प्रवीण कुमार जैन दो दिन पूर्व घर से घूमने निकले थे,जो आज तक लौट कर घर वापस नहीं आये।
आप सब लोगों से अपील है कि प्रवीण कुमार जैन किसी भी व्यक्ति को मिले,या किसी ने इन्हें किसी क्षेत्र में देखा है तो वो मोबाइल नंबर 9267018878//8218861393 पर सूचना जरूरी दें।आपको जानकारी दे दे कि प्रवीण कुमार जैन उम्र 60 वर्ष कद 5 फुट 3 इंच रंग सांवला बिहारी लाल का अहाता के निवासी हैं। प्रवीण जैन 4 दिसंबर को लगभग 12 बजे घर से निकले थे,जो आज तक नहीं लौटे। जिस सज्जन को इनके संबध में जानकारी मिले तो सूचित जरूरी करें,इस खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि उन्हें ढुंढने में मदद मिल सके।
Comments
Post a Comment