भाजपा देश में बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी के बनाए हुए संविधान को बदलना चाहती है, ऐसा नहीं होने देगे••राहुल भारती
भाजपा देश में बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी के बनाए हुए संविधान को बदलना चाहती है, ऐसा नहीं होने देगे••राहुल भारती, समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जनजागरण अभियान चलाकर देशभर में इसका करेगी विरोध
विरेन्द्र चौधरी /वीरेंद्र भारद्वाजलखनऊ। समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज विधायक निवास, रॉयल होटल लखनऊ में सम्पन्न हुई। प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 राहुल भारती ने कहा है कि भाजपा देश में बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी के बनाए हुए संविधान को बदलना चाहती है। भाजपा संवैधानिक आरक्षण को समाप्त करने के लिए सरकारी संस्थानों का निजीकरण कर आउटसोर्सिंग संविदा भर्ती कर रही है। समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जनजागरण अभियान चलाकर देशभर में इसका विरोध कर रहा है।
17 जनवरी 2024 से देश बचाओं, संविधान बचाओं, समाजवादी पीडीए यात्रा लखनऊ से नई दिल्ली तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों व कस्बों से होते हुए दलितों को समाजवादी पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों को रथ यात्रा को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गयी।
बैठक में समाजवादी पार्टी के विशेष आमंत्रित सदस्य, इसरार चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव कर्म सिंह, विजय झांसिया कठेरिया, अनूप सागर, विपिन कठेरिया, राजेन्द्र पासी समस्त महासचिव, चौ0 खेमराज सिंह, लाल बहादुर पासी, जयकुमार नारंग, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, कटार सिंह कोरी, ऋषि बाल्मीकि, संध्या कुमारी, अनुराधा कठेरिया, विजय लक्ष्मी, गगन भारती एडवोकेट, नितिन कुमार, संजय प्रताप चौधरी, ध्रुव सिंह, राजीव कठेरिया, सुजीत गौतम, किरण पाल सिंह समस्त राष्ट्रीय सचिव, कुलदीप बाल्मीकि, प्रवीण कुमार बौद्ध, राहुल बाल्मीकि, अखिलेश चौधरी, प्रवीण चौधरी, संदीप तितौरिया, किशन जाटव शामिल रहे।
फ्री विज्ञापन:: क्या आप प्रगति करना चाह रहे हैं तो आप होम लोन, पर्सनल लोन, बिजनेस लोन के लिए संपर्क करें विरेन्द्र चौधरी 8057081945
Comments
Post a Comment