एक दरोगा ने १०००० के चक्कर में कर ली जिंदगी खराब

आपकी संपूर्ण आज़ादी का प्रहरी, संपर्क करें आंदोलन में शामिल होने के लिए विरेन्द्र चौधरी पत्रकार 8057081945

 10000 रूपए की रिश्वत लेते दरोगा गिरफ्तार••••करली जिंदगी खराब


विरेन्द्र चौधरी

मुजफ्फरनगर में एंटी करप्शन सहारनपुर की टीम ने भोपा थाने में तैनात दरोगा को दस हजार की रिश्वत लेते हृुए पकड़ा है।मुजफ्फरनगर में एंटी करप्शन सहारनपुर की टीम ने भोपा थाने में तैनात दरोगा को 10 हजार की रिश्वत लेते हृुए पकड़ा है। फिलहाल आरोपी दरोगा से पूछताछ की जा रही है।

दरोगा की शिकायत मिलने पर सहारनपुर एंटी करप्शन की टीम ने मुजफ्फरनगर पहुंच कर दरोगा को दस हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया।। समाचार के अनुसार मुजफ्फरनगर के भोपा क्षेत्र निवासी हिमांशु ने सहारनपुर एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया और अपनी शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि दरोगा जी उससे उसके मुकदमे में धारा हल्की करने के एवज में 10000 रूपये की रिश्वत की मांग कर रहे है। मंगलवार को सहारनपुर एंटी करप्शन टीम भोपा पहुंची। और हिमांशु की मदद से आरोपी दरोगा को रिश्वत सहित गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन टीम के प्रभारी सुभाष चन्द्र का कहना है कि अभी आरोपी दरोगा से पुछताछ कर रही है। सुभाष चंद्र का कहना है कि अधिकारियों के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। 


Comments