पार्टी द्वारा महानगर प्रभारी बनाये जाने पर टिंकू अरोड़ा का सिख समाज के युवाओं ने किया स्वागत...
विरेन्द्र चौधरीसहारनपुर । सिख समाज के युवाओं ने टिंकू अरोड़ा के निवास पर समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा सहारनपुर नगर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी मनोनीत किये जाने की खुशी में अभिषेक टिंकू अरोड़ा का सरोपा पहनाकर व माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।
स्वागत समारोह में बोलते हुए सिख युवाओं ने कहा टिंकू अरोड़ा को पार्टी में जिम्मेदारी सौंप कर अखिलेश यादव जी ने पंजाबी सिख समाज का मान बढ़ाया है, उसके लिए हम उनका धन्यवाद करते है।इसके उपरांत 03 सहारनपुर नगर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी टिंकू अरोड़ा के नेतृत्व में सिख समाज व अन्य समाज के लोगो ने वरिष्ठ सपा नेता और विधायक आशु मलिक के निवास पर उनसे मुलाकात की और उनका सम्मान किया और आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विधायक आशु मलिक ने कहा की समाजवादी पार्टी सर्व समाज की पार्टी है पार्टी सभी वर्गो का सम्मान करती है । आशू ने कहा टिंकू अरोड़ा समाजवादी पार्टी के मजबूत कार्यकर्त्ता है-पार्टी ने जो विश्वास टिंकू अरोड़ा पर किया है यह उस पर खरे उतरेगें।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष हाजी नवाब अंसारी , पार्षद नूर आलम , पार्षद अहमद मालिक , पार्षद शाहिद सिद्दीकी , गुरविंदर बजाज, हरनीत सिंह ( प्रिंस ) , हरमीत सिंह ( रिंकू ) , तरविंदर सोहल , रंगदीप सिंह ( शंटी ) , मान सिंह ( लुरी ) , मनदीप सिंह, गगनदीप सिंह , मोज्जम , विनोद ठकराल , अनुज शर्मा , कार्तिक , शुभम शर्मा , स्नेहल भाटिया , राजकुमार वाल्मीकि , शुभम वाल्मीकि , मोनू , कपिल पंडित , काशिफ अल्वी , शुभम वर्मा , गौरव यादव , गोविंद वर्मा, सनी मिड्ढा आदि शामिल रहे।
होम लोन पर्सनल लोन बिजनेस लोन लैप लोन के लिए संपर्क करें 8057081945 पेसहकारिता प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पीतम सिंह गुर्जर व पश्चिम प्रदेश क्रांति दल के अध्यक्ष विरेन्द्र चौधरी पत्रकार ने कहा टिंकू अरोड़ा एक लंबे समय से समाजवाद के लिए संघर्ष कर रहे है। दोनों ने संयुक्त बयान में कहा कि टिंकू अरोड़ा निश्चित तौर पर जिम्मेदारी निभाते हुए पार्टी का जनाधार बढ़ायेंगे।
Comments
Post a Comment