मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ ने होनहार छात्रों को किया सम्मानित •••• ग्रामीण आंचल में प्रतिभाएं छिपी है निखारने की आवश्यकता - डॉ अशोक मलिक
मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ ने होनहार छात्रों को किया सम्मानित •••• ग्रामीण आंचल में प्रतिभाएं छिपी है निखारने की आवश्यकता - डॉ अशोक मलिक
विरेन्द्र चौधरी
सहारनपुर। गंगोह के गांव तबर्रकपुर में पंडित बैजनाथ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में हरियाणा के गोहाणा में राष्ट्रीय स्तर की डोज बाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ ने सम्मान समारोह में विद्यालय के होनहार छात्रों में शिवम कुमार वंश सिरोही का पलक शर्मा आदि प्रतिभाओं को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर संगठन की ओर से सम्मानित किया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने कहा की प्रतिस्पर्धा से ही प्रतिभाओं को निखारा जा सकता है ग्रामीण आंचल में प्रतिभाऐ छिपी है इन प्रतिभाओं को निखारने की आवश्यकता है मान्यता प्राप्त विद्यालयों की शिक्षा के क्षेत्र में अहम भूमिका है परिषद के स्कूलों में छात्रों को उत्तीर्ण होने के उपरांत छात्रों से शिक्षकों के द्वारा इनाम लिए जाते हैं और हम बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए इनाम देते हैं इससे बच्चों में प्रतिस्पर्धा बढ़ती है इसी कारण हमारे स्कूलों में संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है तो परिषद के स्कूलों में संख्या घटती जा रही है हम गरीब मध्यम वर्ग के लोगों को सूक्ष्म सी फीस लेकर शिक्षा देने का काम करते हैं इसके विपरीत शिक्षा विभाग पर सरकार हजारों रुपए खर्च करती है लेकिन रिजल्ट सुनने हैं मोदी सरकार 100 में से 10 पैसे हमारे स्कूलों को प्रोत्साहित करने के लिए दिया जाय और 90 पैसे देश के सड़के बिजली पानी के विकास में लगा दे तो देश में बेरोजगारी भी कम होगी और जीडीपी भी देश की बढ़ेगी और शिक्षा के क्षेत्र में और देश विकास में भी अमूल चूल परिवर्तन होगा।कार्यक्रम को प्रधान नफे सिंह अजय सिंह रावत अमजद अली एडवोकेट विक्रांत शर्मा समेश पंवार ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान नफे सिंह महानगर प्रभारी अजय सिंह रावत प्रदेश सचिव अमजद अली एडवोकेट महानगर अध्यक्ष गुरु आलम महानगर महामंत्री मुजाहिद नदीम मंडल अध्यक्ष पदम खटाना ब्लॉक गंगोह अध्यक्ष विक्रांत शर्मा सचिन सैनी विकास कुमार मास्टर तनवीर अंसारी मास्टर अजय धीमान विकास पंडित नितिन शर्मा हिमांशु शर्मा रोमी कश्यप सत्यपाल शर्मा प्रवेश चौधरी प्रदीप कुमार गौरव शर्मा वाजिद अहमद सतीश कुमार पदम खटाना आलोक कुमार समेश पंवार ओमपाल सिंह अरुण वाल्मीकि सेठपाल मास्टर हंस कुमार आदि उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत श्री बुद्ध गिरी जी महाराज व संचालन मास्टर अजय धीमान ने किया।अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रबंधक मास्टर विक्रांत शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment