गैंगस्टर अलका राय ने ओमप्रकाश राजभर की ज्वाइन करी पार्टी,पूरब की राजनीति में आया भूचाल, मैडम राय पहले थी भाजपा का बड़ा चेहरा
गैंगस्टर अलका राय ने ओमप्रकाश राजभर की ज्वाइन करी पार्टी,पूरब की राजनीति में आया भूचाल, मैडम राय पहले थी भाजपा का बड़ा चेहरा
विरेन्द्र चौधरी
उत्तर प्रदेश। कभी मऊ से भाजपा का बड़ा चेहरा रही गैंगस्टर डाक्टर अलका राय ओमप्रकाश राजभर की सुभाषपा पार्टी में चली गई है। उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। मऊ के रतनपुरा रैली में डाक्टर अलका राय को सुभाषपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। बताते चले कि अलका राय एंबुलेंस प्रकरण में माफिया मुख्तार अंसारी के साथ सह आरोपी हैं।सुत्रो के अनुसार कभी पूरब की राजनीति में भारतीय जनता पार्टी का बड़ा चेहरा रही डाक्टर अलका राय का नाम मुख्तार अंसारी एंबुलेंस प्रकरण में आने के बाद पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया था।तभी से उन्हें अपनी राजनीतिक जमीन की तलाश थी। राजनीति कुछ लोगों के लिए कवच का काम करती है, इसीलिए डाक्टर अलका ऐसी राजनीतिक जमीन तलाश रही थी,जो सत्ता
के करीब हो। ओमप्रकाश राजभर का भाजपा से गठबंधन उनके लिए निश्चित तौर पर कवच सिद्ध होगा। सत्ता में उनकी उपस्थिति दर्ज रहेगी।
सनद रहे कि डाक्टर अलका राय का नाम एंबुलेंस प्रकरण में आने के बाद उन पर गैंगस्टर लगी और उन्हें जेल जाना पड़ा,उनकी करोड़ो की सम्पत्ति जब्त कर ली गई थी। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने ओमप्रकाश राजभर की पार्टी ज्वाइन कर ली। इसको लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल है। इससे पूर्व में भी राजभर ने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को अपने चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़वाया था, अब्बास उनकी पार्टी से विधायक है। डाक्टर अलका राय का ओमप्रकाश राजभर की पार्टी में शामिल होने से प्रतीत होता है राजनीति और दंबगो का गठबंधन आगे भी चलता रहेगा।
यूट्यूब @delhidon पर जाकर सर्च करें - कहानी एक डीएम DM की,ये डीएम आदमी है या देवता,IPS PCS में नहीं मिलता ऐसा आदमी
Comments
Post a Comment