किसानों को गन्ने के ब्याज का भुगतान नहीं करने पर सरकार चीनी मिल मालिकों के साथ दिखाई दे रही खड़ी •••• कर्नल सुधीर कुमार

 किसानों को गन्ने के ब्याज का भुगतान नहीं करने पर सरकार चीनी मिल मालिकों के साथ दिखाई दे रही खड़ी •••• कर्नल सुधीर कुमार 


विरेन्द्र चौधरी 

मुरादनगर। सरकार कह रही है हमनें किसानों की आय दोगुनी कर दी, गन्ने का समय पर भुगतान हो रहा है। ऐसा है तो किसान क्यों रो रहा है, क्यों बैठके कर रहा है। बताना जरूरी है नौकरी या व्यवसाय करने वालो का काम का समय निर्धारित होता है, किसान को 24×7तों दिन काम करना पड़ता है। किसान के पास बैठके करना या बैठकों में शामिल होने का समय नहीं है, फिर भी किसान बैठके कर रहा है,इसका मतलब। आज मुरादनगर क्षेत्र के रोरी गांव में किसानों की बैठक को लेकर आपको बताते हैं।

परविन्द्र आर्य अध्यक्ष श्योराण खाप ने रोरी गांव में एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में किसानों को समर्थन देने व उनकी समस्याओं पर विचार-विमर्श करने के लिए पश्चिम प्रदेश निर्माण मोर्चा के केन्द्रीय महासचिव अ०प्रा० कर्नल सुधीर कुमार भी उनके बीच पहुंचे। उन्होंने कहा सर्वोच्च न्यायालय के स्पष्ट आदेश के बावजूद गन्ने के देरी से भुगतान पर चीनी मिलें ब्याज नहीं दे रही है,जो लगभग 10 हजार करोड़ से अधिक बताया जा रहा है। मिलें किसानों के ब्याज का भुगतान करें, सरकार मिलों पर दबाव बनाने के बजाय उनके पक्ष में खड़ी दिखाई देती है। ये सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना नही है तो क्या है। सरकार किसानों की हितैषी है या कारपोरेटो की, इससे स्पष्ट है। उन्होंने कहा अगर किसान अपने ब्याज के भुगतान के लिए सड़कों पर आते है तो उनका संगठन उनके साथ सड़को पर उतरने को तैयार है।

गन्ने के देरी से भुगतान के ब्याज को लेकर आज श्योराण खाप के सर्वोच्च नेता परविन्द्र आर्य ने अपने गांव रोरी में वरिष्ठ एवं बुद्धिजीवी किसानों को रणनीति पर विचार-विमर्श के लिए आमंत्रित किया था। जहां कर्नल सुधीर कुमार के अलावा चैयरमैन नेहरा जी, अमित जी ने भी आगामी रणनीति पर अपने विचार रखे।

पश्चिम प्रदेश में अन्याय हो और हम खामोश रहे,ऐसे हम गद्दार नहीं - विरेन्द्र चौधरी 8057081945

Comments