आयकर विभाग द्वारा कंट्रोल रूम किया गया स्थापित •• नकदी एवं काले धन सम्बन्धी शिकायत करा सकते है दर्ज
विरेन्द्र चौधरी
सहारनपुर। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 अर्चना द्विवेदी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में आयकर विभाग द्वारा कण्ट्रोल रूम के टोल फ्री नम्बर 18001807540 एवं वाट्सअप नम्बर 6388736373 जारी किया गया है।डॉ0 अर्चना द्विवेदी ने बताया कि जारी किए गए नम्बरो पर निर्वाचन को प्रभावित करने के उद्देश्य के लिए प्रयुक्त नकदी एवं काले धन सम्बन्धी शिकायत की जा सकती है।
सूचना:पश्चिम प्रदेश पुनर्गठन पर बेबाक राय,आप भी दे सकते है अपनी राय,व्हाट्सएप्प पर अपने विचार फोटो सहित भेजें 8057081945
Comments
Post a Comment