BIG BREKING एडवोकेट राजकुमार गुप्ता 76 की उम्र में भी युद्ध को तैयार,बने PPKD के संयोजक,कहा न्याय और हक की लड़ाई में उम्र कुछ नहीं होती
D P SINGH/ATUL SHARMA
आज उनसे उतर प्रदेश पुनर्गठन व पश्चिम प्रदेश निर्माण को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने कहा ये काम तो दशकों पहले होना चाहिए था। उन्होंने कहा पश्चिम प्रदेश आंदोलन के लिए वे आखिरी सांस तक आंदोलन को तैयार है।जब उनसे पुछा गया कि आप इस अवस्था में आंदोलन में क्या भूमिका निभा सकते हैं। राजकुमार गुप्ता ने आक्रोश भरे शब्दों में कहा मुझसे तेज चलकर दिखायें,मुझसे तेज आवाज में नारा लगा कर दिखाओ,तो जानूं। उन्होंने कहा हम खिलाड़ी है खिलाड़ी कभी बूढ़ा नही हो सकता। क्योंकि वो मानसिक रूप से समाज के लिए,राष्ट्र के लिए,मिशन के लिए एक्टिव रहता है। उन्होंने कहा आप आंदोलन में जो भी भूमिका मुझे सौंपेगे, उसमें अग्रणी पंक्ति में रहकर मैं लडुंगा,जब तक आखिरी सांस रहेगी, मैं आंदोलन के लिए सक्रिय भूमिका निभाऊंगा।इस आंदोलन से सर्वसमाज को जोडुंगा।
HIGHLIGHTS
• एडवोकेट राजकुमार गुप्ता 76 की उम्र में भी युद्ध को तैयार,बने PPKD के संयोजक,कहा न्याय और हक की लड़ाई में उम्र कुछ नहीं होती
• मुझसे तेज चलकर दिखायें,मुझसे तेज आवाज में नारा लगा कर दिखाओ,तो जानूं
• खिलाड़ी हमेशा समाज के लिए,राष्ट्र के लिए,मिशन के लिए एक्टिव रहता है
• पश्चिम प्रदेश आंदोलन के लिए लडूंगा आखिरी सांस तक, रहुंगा अगली पंक्ति में
पश्चिम प्रदेश क्रांति दल के संयोजक विरेन्द्र चौधरी पत्रकार ने कहा युद्ध कोई भी हो,उसे जितने के लिए ताकत से ज्यादा मार्गदर्शन की जरूरत होती है। इसके लिए युवा शक्ति के साथ ही अनुभवी व्यक्तियों की भी जरूरत रहती है। विरेन्द्र चौधरी पत्रकार ने कहा हमें एडवोकेट राजकुमार गुप्ता जैसे मार्गदर्शक मिल जाये तो आंदोलन की जीत निश्चित और आसान हो जायेगी। इस अवसर पर एडवोकेट राजकुमार गुप्ता को जनपद मेरठ का पश्चिम प्रदेश क्रांति दल का संयोजक घोषित किया।
कल देखें पश्चिम प्रदेश गठन को लेकर अखिल भारतीय विकास पार्टी सुप्रीमो सरदार अवतार सिंह का खास इंटरव्यू,देगे पश्चिम प्रदेश क्रांति दल को समर्थन
Comments
Post a Comment