विरेन्द्र चौधरी
सहारनपुर। राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नीरपाल सिंह के नेतृत्व में शिव विहार,विजय कालोनी,मल्हीपुर रोड, आवास विकास,लेवर कालोनी,शांति नगर,वाल्मीकि बस्ती,,आदि मोहल्लों में जनसंपर्क कर वोट मांगे।
हाइलाइट्स
• चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने लोकसभा प्रत्याशी राघव लखनपाल के समर्थन में झोंकी पूरी ताक़त
• जयंत चौधरी के आदेश अनुसार राघव लखनपाल शर्मा को रिकॉर्ड मतों से जितवाना हमारा मकसद ; नीर पाल
इस अवसर पर चौ नीरपाल सिंह ने कहा कि हमारे नेता जयंत चौधरी के आदेश अनुसार राघव लखनपाल शर्मा को रिकॉर्ड मतों से जितवाना है।ये हमारे नेता के मान सम्मान का सवाल है एक एक वोट भाजपा को डलवानी है।और मतदान का प्रतिशत 80 से ऊपर होना चाहिए।कोई भी कार्यकर्ता 19 अप्रैल को बाहर नहीं जायेगा। माताओं, बहनों, बेटियों को बुजुर्गो को घरों से लाकर वोट डलवाने है। राघव लखनपाल शर्मा की जीत हमारे नेता की जीत होगी।
इस दौरान खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रिंकू सोनकर,मुकेश चौधरी ,महानगर अध्यक्ष अरविंद मलिक,दीपक कुमार,सोनू मलिक,विजय तेवतिया,अंशुल तोमर,कमल सोनकर,अमित गुर्जर,विक्की राणा, दीपक राजपूत आदि शामिल रहे।
क्या आप चाहते है सिस्टम बदला जाये तो आप पश्चिम प्रदेश आंदोलन से जुड़े : विरेन्द्र चौधरी पत्रकार
Comments
Post a Comment