उत्तर प्रदेश के 25 मुस्लिम विधायक और सहारनपुर मंडल के दोनों सांसद इस्तीफा दे •• शर्म आनी चाहिए मुस्लिम विधायक और सांसदो को •• चुप्पी बता रही हैं इनमें खौफ है योगी आदित्यनाथ का - एडवोकेट इन्तखाब आजाद
उत्तर प्रदेश के 25 मुस्लिम विधायक और सहारनपुर मंडल के दोनों सांसद इस्तीफा दे •• शर्म आनी चाहिए मुस्लिम विधायक और सांसदो को •• चुप्पी बता रही हैं इनमें खौफ है योगी आदित्यनाथ का - एडवोकेट इन्तखाब आजाद
एडवोकेट इन्तखाब आजाद
सहारनपुर【उत्तर प्रदेश】कावड़ यात्रा को लेकर सरकारी स्तर पर मुसलमानों के साथ भेदभाव किए जाने और दलितों की तरह देश मे नए अछूत मुसलमान को बनाए जाने पर उत्तर प्रदेश के 25 मुस्लिम विधायको और सहारनपुर मंडल के दोनों मुस्लिम सांसदों की चुप्पी और बुझदिली बेहद खतरनाक है। अगर यह कौम के हित में संवैधानिक पदों पर बैठकर हक और इंसाफ की बात करते हुए डरते हैं या इनमें बाबा योगी आदित्यनाथ का खौफ है, तो फिर इन्हें अपने पदों से त्यागपत्र दे देना चाहिए।
क्या हमने इन विधायकों को उनका अपना एवं उनके अपने परिवारों के विकास तथा इन्हें सिर्फ कोरमा बिरयानी की दावतें उड़ाने के लिए ही चुना है-? शर्म आनी चाहिए इन मुस्लिम विधायको और दोनो मुस्लिम सांसदों को कि यह इतने बुजदिल हो गए हैं कि इनके अंदर इतनी भी ताकत नहीं कि यह हक और इंसाफ की आवाज बुलंद कर सकें और सरकार की आंखों में आंखें डालकर उनके साथ संवैधानिक भाषा में बात कर सके। एक अकेले बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी हैं, जो अपने संवैधानिक हक अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए हक और इंसाफ की बात सड़क से लेकर सदन तक उठा रहे हैं बाकी उत्तर प्रदेश के 25 मुस्लिम विधायक और देश के 25 सांसद खुदगर्जी में मुबतला होकर चुप्पी साधे हुए हैं, जो बेहद खतरनाक है।
Comments
Post a Comment