पाकिस्तान की हाईकोर्ट लाहौर नजदीक उत्तर प्रदेश का हाईकोर्ट दूर :: कर्नल सुधीर

 खेलों के प्रति हमारी सरकारें  संवेदनहीनता के कारण बिछड़ते हैं हमजा मसूद •• पाकिस्तान की हाईकोर्ट लाहौर नजदीक उत्तर प्रदेश का हाईकोर्ट दूर कर्नल सुधीर 


विरेन्द्र चौधरी/प्रदीप धारिया 

सहारनपुर। लेबर कॉलोनी स्थित बी डी एम पब्लिक स्कूल में आर्य जाट समाज कल्याण समिति द्वारा स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडलिस्ट लेकर चैंपियन बने अभिनव चौधरी सहित इंटरनेशनल कुश्ती खिलाड़ी कुमारी भूमिका मुजफ्फरनगर कुमारी आरोही पहलवान पचैनडा कलां मुजफ्फरनग

एशियाई चैंपियनशिप कजाकिस्तान 65 किलो में पारस चौधरी गांव तुगाना बागपत से 57 किलो में कांस्य पदक ग्रिको रोमन कुश्ती नोएडा कॉलेज को सम्मानित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता जाट समाज के अध्यक्ष चौधरी बख्तावर सिंह जी की अध्यक्षता और संचालन डॉक्टर अशोक मलिक एवं रिटायर्ड कर्नल सुधीर चौधरी ने संयुक्त रूप से किया 

कार्यक्रम को सांसद इमरान मसूद के प्रतिनिधि हमजा मसूद ने संबोधित करते हुए कहा की सहारनपुर की पावन भूमि का सौभाग्य है कि आज हमें नेशनल इन्टरनेशनल खिलाड़ियों को सम्मान करने का अवसर प्राप्त हुआ खेलों के प्रति हमें संवेदनशीलता के साथ गंभीर होना पड़ेगा और मैं माननीय सांसद जी से सिफारिश करूंगा कि अपने सांसद निधि से इन खिलाड़ियों को आर्थिक सहयोग दिलाने का प्रयास करूंगा जब एशियाई और ओलंपिक खेल होते हैं तो भारत का पिछड़ने का कारण खेलोगे के प्रति संवेदनहीनता है हमारी सरकारें गंभीर नहीं होती जनप्रतिनिधि भी गंभीरता से नहीं लेते इसलिए हम पीछे हो जाते हैं

अंत में पश्चिम प्रदेश निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यपाल सिंह यादव व भगत सिंह वर्मा कर्नल सुधीर चौधरी डॉक्टर अशोक मलिक चौधरी धीर सिंह एडवोकेट ने पश्चिम प्रदेश निर्माण के लिए सांसद प्रतिनिधि को संसद में उठाने के लिए एक ज्ञापन भी सौंपा।

        कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत सिंह वर्मा व सतपाल यादव जी ने कहा की उत्तर प्रदेश दुनिया का सबसे बड़ा प्रदेश है इसलिए पश्चिम उत्तर प्रदेश का गठन होना पश्चिम प्रदेश की जनता के लिए बहुत जरूरी है हमारा प्रदेश 80% राजस्व देता है जबकि हमारे ऊपर 15 प्रतिशत राजस्व खर्च होता है यदि 85 परसेंट राजस्व हमारे पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर खर्च हो जाए तो दुनिया के कतर देश से भी खुशहाल देश होंगा बहुत से प्रदेश उत्तर प्रदेश के कई जनपदों से छोटे हैं

शिक्षक नेता डॉक्टर अशोक मलिक कर्नल सुधीर चौधरी और राष्ट्रीय लोक दल नेता चौधरी धीर सिंह एडवोकेट ने कहा की पश्चिम उत्तर प्रदेश किसानों व्यापारियों छात्रों वकीलों आम जनता के लिए बहुत जरूरी है छोटा प्रदेश बन जाए हाई कोर्ट नजदीक हो तो जनता को न्याय कम खर्चे में मिल जाएगी हमारे लिए पाकिस्तान की हाईकोर्ट लाहौर नजदीक है और उत्तर प्रदेश की हाई कोर्ट इलाहाबाद दूर है इससे बेहतर हमें पाकिस्तान की लाहौर हाई कोर्ट से जोड़ दें यह हमारे लिए दुर्भाग्य का विषय है हम पूर्व की राजनीति की भेंट चढ़े हुए हैं जिसे आम जनता बर्दाश्त नहीं करेगी यह जन आंदोलन होगा तभी न्याय मिलेगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सुदेश प्रधान प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज कपिल मीडिया प्रभारी वीरेंद्र चौधरी जिला अध्यक्ष केपी सिंह प्रदेश सचिव अमजद अली एडवोकेट महानगर अध्यक्ष गययूर आलम संदीप धीमान अमित चौधरी युधिष्ठिर पहलवान कोच पर्वतारोही रिजवाना एशियाई चैंपियनशिप आरोही पहलवान कुमारी भूमिका पारस चौधरी पहलवान दिनेश रुपडी मुकेश चौधरी संदीप वर्मा बी एस मलिक धर्मपाल नत्थू सिंह ठेकेदार सुधीर चौधरी बलराज तोमर सहदेव चौधरी वीरेंद्र चौधरी मास्टर रणवीर सिंह संजय त्यागी नरेंद्र एडवोकेट प्रदीप दरिया रामपाल चौधरी धीरज सिंह चौधरी सरिता चौधरी कुमारी शिवानी श्रीमती सुषमा मलिक श्रीमती कविता श्रीमती रेखा धीमान श्रीमती रेखा चौधरी श्रीमती प्रियंका चौधरी पूनम चौधरी कुमारी नया छाबड़ा कुमारी दिव्या श्रीमती अमृता आशीष शर्मा युवा जाट नेता अरविंद मलिक सुरेश टोली डा परविंदर चौधरी लक्ष्य चौधरी अशिका चौधरी आदि उपस्थित रहे अंत में प्रधानाचार्य श्रीमती सुषमा मलिक ने आए अतिथियों का आभार  व्यक्त किया 


Comments