बहन बेटियों के सम्मान व देश धर्म संस्कृति गौमाता पर्व त्योहारों की रक्षा में आखरी सांस व खून के आखरी कतरे तक संघर्ष जारी रहेगा : शेरे हिन्द विजयकांत चौहान
बहन बेटियों के सम्मान व देश धर्म संस्कृति गौमाता पर्व त्योहारों की रक्षा में आखरी सांस व खून के आखरी कतरे तक संघर्ष जारी रहेगा : शेरे हिन्द विजयकांत चौहान
विरेन्द्र चौधरी
सहारनपुर। शेरे हिन्द विजयकांत चौहान भगतसिंह जूनियर संस्थापक वन्देमातरम मिशन एक चिंगारी ट्रस्ट को प्राचीन सिद्ध पीठ श्री गौ देवी मन्दिर गौशाला नुमाइश कैम्प सहारनपुर में काशीपुर ,सरसावा ,सहारनपुर के कई क्षेत्रों से कई दर्जन बहन बेटियों पहुंचकर सम्मान पूर्वक आरती उतारकर तिलक कर रक्षा सूत्र बांधकर देश धर्म गौ माता बहन बेटियों पर्व ओर सनातन त्योहारों की रक्षा में सदैव समर्पित रहने और दीर्घायु होने के साथ सम्रद्ध शक्तिशाली होने का आशीर्वाद प्रदान किया मुस्लिम बहन ने भी विजयकांत चौहान को रक्षा सूत्र बांधकर आशीर्वाद दिया।
वन्देमातरम मिशन से जुड़ी सभी सहयोगी बहनों ने ईश्वर से प्रार्थना की की वन्देमातरम मिशन एक चिंगारी ट्रस्ट पिछले 3 दशकों से भी ज्यादा समय से जनपद देश व प्रदेश के साथ पूरी दुनिया मे अपने वन्देमातरम मिशन द्वारा लव जिहाद गौ सेवा गौरक्षा धर्मान्तरण देशभक्ति व अन्य सामाजिक सेवार्थ कार्यो में किये गए संघर्षो के कारण लोकप्रिय हो रहा है यह लोकप्रियता ईश्वर और गौ माता की कृपा से सदैव बनी रहे।
शेरे हिन्द विजयकांत चौहान ने कहा कि वन्देमातरम मिशन बहन बेटियों के सम्मान में देश धर्म गौ माता की सेवा रक्षा ओर रक्षा के अभियान में तन मन धन और गन के साथ अपने खून के आखरी कतरे ओर आखरी सांस तक संघर्ष जारी रखेगा।
वन्देमातरम मिशन द्वारा युवाओं में देशभक्ति का जज्बा निरन्तर गांव गांव स्कूल कॉलेज चौक चौराहो पर धार्मिक अनुष्ठानों में जाकर मिशन वन्देमातरम अभियान के अंतर्गत जारी रखेगा। इस दौरान बहनों ने गौ माता को रक्षा सूत्र बांधकर गौ माता को चारा खिलाया व प्रतिदिन गौसेवा का संकल्प लिया।
इस दौरान श्री मति प्रवीण मोंगा, श्री मति ममता चानना,सिमरन गुम्बर, सोनिया चौहान ,आँचल ,दीक्षा सेतिया,गुरमीत कौर,तेजस्वनी राणा,पूजा चानना, पूर्व मुस्लिम आँचल सैनी, स्मृति गुम्बर,अक्षिता ,राधिका,आस्था, आदि दर्जनों बहनों ने देर रात्रि तक विजयकांत चौहान को रक्षा सूत्र बांधकर आशीर्वाद देने का अभियान जारी रखा।
Comments
Post a Comment