आंखें हैं अनमोल आंखें स्वस्थ बेहतर जीवन - इस लिंक को खोलकर देखेंगे तो पूरी खबर पढ़ने को हो जायेंगे मजबूर

आंखें हैं अनमोल आंखें स्वस्थ बेहतर जीवन •••• इस लिंक को खोलकर देखोगे तो पूरी खबर पढ़ने को हो जाओगे मजबूर •••• अगर आप आंखों का चाहते हैं सही इलाज तो आपकी हो जाएगी बल्ले बल्ले 


विरेन्द्र चौधरी 

  गाजियाबाद । बढ़ते स्क्रीन टाइम, प्रदूषण और अस्वास्थकर जीवन-शैली के कारण आंखों का खराब स्वास्थ्य एक आम समस्या बन गई है। अतः आज कम उम्र के बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी में अच्छी दृष्टि बनाए रखना एक चुनौती है। 

     डॉ०विकास वीरवार से हमारे संवाददाता ने बातचीत के बाद बताया  कि  डॉ विकास वीरवाल ने प्रथम तल,जयपुरिया माल ,इंदिरा पुरम,गाजियाबाद में आंखों के बेहतर स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवायें प्रदान करने के लिए "श्रेया आई सेंटर" की स्थापना की है जहाँ पर आँखों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए उच्च गुणवत्ता की सभी प्रकार की सेवाऐं उपलब्ध हैं।

डाॅ विकास वीरवाल ने भारत के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों से प्रशिक्षण प्राप्त कर विभिन्न जाने-माने अस्पतालों में कार्यरत रहकर अनुभव प्राप्त करने के उपरांत अपना आई सेंटर स्थापित किया है। 

डाॅ विकास वीरवाल द्वारा किए गए आंखों के 10000 से अधिक सफल आप्रेशन तथा पुतली बदलने (corneal transplant) के 750 से अधिक ऑपरेशन का अनुभव उनकी विशेष उपलब्धि है।डॉ विकास वीरवाल अपने पेशे के प्रति बहुत ही ईमानदार, पारदर्शी, नैतिक एवं परिश्रमी होने के साथ-साथ व्यवहार कुशल,आदर्शवादी एवं सेवाभावी हैं।

निशुल्क जाँच अभियान

  वर्तमान में श्रेया आई सेंटर पर आंखो से संबंधित सभी प्रकार की जांच सम्बन्धी सेवाएं निशुल्क प्रदान की जा रही हैं। श्रेया आई सेंटर CGHS, ECHS से अनुमोदित तथा अधिकांश अन्य सभी मुख्य हॉस्पिटल्स के पैनल्स एवं सभी प्रकार की बीमा योजनाओं से कवर्ड है।

    अतः आप स्वयं,अपने बच्चों व अन्य सभी परिवार जनों,दोस्तों एवं रिश्तेदारों आदि की निशुल्क जांच करवाकर इन  उच्च कोटि की सेवाओं का लाभ उठाएं और स्वस्थ आंखों के साथ एक बेहतर जीवन व्यतीत करें।

Pl visit Shreya Eye Centre Indirapuram with family & get Eyes Check up of all done.:: VIRENDRA CHAUDHARY 

Comments