बांग्लादेश में हो कठोर सैनिक कार्यवाही कर भारत सरकार करें हिंदूओ की सुरक्षा - डॉ सतीश गौतम

लाखों घुसपैठियें बांग्लादेशी मुसलमान रह रहे भारत में •• बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार भारत के हिन्दूओं के लिए चिंताजनक •• बांग्लादेश में हो कठोर सैनिक कार्यवाही कर भारत सरकार करें हिंदूओ की सुरक्षा 


विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर। विश्व हिन्दू महासंघ के जिला अध्यक्ष व गौरक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री डॉ सतीश कुमार गौतम व पंकज वालिया सहारनपुर मंडल प्रभारी विश्व हिन्दू महासंघ के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश की वर्तमान अराजक स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रेषित जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विश्व हिन्दू महासंघ डॉ सतीश गौतम ने कहा कि हाल में पडौसी देश बांग्लादेश में अराजकता का माहौल बना हुआ है। जहां राजनीतिक प्रदर्शन की आड़ में मंदिरों में, हिंदू घरों में लूटपाट व आगजनी की जा रही है। हिंदू औरतों के साथ खुलेआम चौराहों पर बलात्कार किए जा रहे हैं, उन्हें बलपूर्वक मुसलमान बनाया जा रहा है। ये भारतीय हिन्दू समाज के लिए बेहद शर्मनाक और चिंता का विषय है। उन्होंने कहा एक तरफ लाखों मुस्लिम बांग्लादेशी भारत में रह रहे हैं दूसरी तरफ बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं।जो असहनीय है। गौतम ने कहा भारत को अविलंब सैनिक कार्यवाही करते हुए बांग्लादेश में रह रहे हिन्दूओं की रक्षा करनी चाहिए।

पंकज वालिया सहारनपुर मंडल प्रभारी विश्व हिन्दू महासंघ ने कहा कि भारत में मोदी सरकार को हिंदू समाज का समर्थक माना जाता है। ऐसे में मोदी सरकार का नैतिक दायित्व और बढ़ जाता है कि वो बांग्लादेश के सनातनियों की रक्षा करें, वहां हिन्दूओं के रक्षार्थ भारतीय सेना भेजकर हिंदूओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

 इस अवसर पर विश्व हिन्दू महासंघ द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रेषित जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए निम्न मांगो का उल्लेख किया। ज्ञापन में कहा गया है कि बांग्लादेश में कठोर सैनिक कार्यवाही करते हुए हिन्दू समाज की रक्षा की जायें। वहीं भारत में रह रहे बांग्लादेशी मुसलमानों को देश से निकाला जायें।एक अन्य मांग में उन्होंने कहा बांग्लादेश में अल्पसंख्यक पीड़ित हिंदुओं को भारत में बसाया जाए।देश में बढ़ती हुई मुसलमानो की जनसंख्या के मद्देनजर जनसंख्या कानून लागू किया जाए।

इस अवसर पर डॉक्टर सतीश कुमार गौतम प्रदेश मंत्री,गौरक्षा एवं जिला अध्यक्ष सहारनपुर जिला संयोजक ओमवीर प्रधान प्रदेश मंत्री,मातृ शक्ति प्रकोष्ठ आशा सब्बरवाल जिला अध्यक्ष अनु शर्मा महानगर अध्यक्ष अशोक प्रधान जिला अध्यक्ष गौरक्षा शिवकुमार महानगर अध्यक्ष गौरक्षा अश्वनी सैनी महानगर अध्यक्ष मातृशक्ति प्रकोष्ठ विशाखा शर्मा जिला उपाध्यक्ष मातृ शक्ति प्रकोष्ठ पारुल चावला वरिष्ठ पदाधिकारी पूनम चौधरी मोनिका नरूला सुमन कश्यप रूप गिरी,जिला उपाध्यक्ष सुधीर कुमार वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र बर्मन हीरालाल कौशिक अंकित बावरे संदीप,कुमार सुरेंद्र कुमार विपिन तोमर राजेश्वर भगत जी अनिल भगत जी जुगनू सतपाल सोनू सैनी राजपाल संदीप सैनी सुमित राजू राजेश विजयपाल आदि सैकड़ो की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष मौजूद रहे। 

खबरों के लिए हमारा नंबर सेव कर लें। विरेन्द्र चौधरी पत्रकार 8057081945 / 9410201834

Comments