व्यापार मंडल मेरठ के जीतू नागपाल व शैंकी वर्मा ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन कहा हम तुम्हारे साथ

 व्यापार मंडल मेरठ के जीतू नागपाल व शैंकी वर्मा ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन कहा हम तुम्हारे साथ


विरेन्द्र चौधरी/विनय चौधरी

गाजियाबाद। आज मेरठ व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने जिला अध्यक्ष जीतू नागपाल व महानगर अध्यक्ष शैंकी वर्मा के नेतृत्व में गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में अधिवक्ताओं द्वारा चलाई जा रहे आंदोलन के समर्थन में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र सिंह जी वह मेरठ बार एसोसिएशन के महामंत्री अमित कुमार दीक्षित जी को अपना समर्थन पत्र सौंपा।

महानगर अध्यक्ष शैंकी वर्मा ने कहा कि न्याय दिलाने वाले अधिवक्ताओं को ही आज न्याय के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है और न्याय की इस लड़ाई में मेरठ का एक-एक व्यापारी अधिवक्ताओं के साथ है आवश्यकता पड़ने पर अधिवक्ताओं के आंदोलन को ओर बल देने के लिए मेरठ बन्द का आह्वान भी करने को हम तैयार हैं।

मौजूद रहे जिला अध्यक्ष जीतू नागपाल,महानगर अध्यक्ष शैंकी वर्मा, महानगर महामंत्री कुशन गोयल,जिला मंत्री उमाशंकर,एडवोकेट राजीव शर्मा ,एडवोकेट शक्ति सिंह, एडवोकेट महिमा कौशिक,एडवोकेट सनमून,एडवोकेट संभव पटेल,महानगर उपाध्यक्ष पुनीत रस्तोगी,शाहाबाज समीर,गुरु चौधरी,शांतु वर्मा,अभिषेक आदि।


Comments