खुद KRAFTTECH HEALTH CARE LLP के डिस्ट्रीब्यूटर सरदार अवतार सिंह मिगलानी ने भरवाये सैंपल, कंपनी भेज रही थी घटिया माल

 खुद KRAFTTECH HEALTH CARE LLP के डिस्ट्रीब्यूटर सरदार अवतार सिंह मिगलानी ने भरवाये सैंपल, कंपनी भेज रही थी घटिया माल •• सेहत से समझौता नहीं - सरदार अवतार सिंह मिगलानी


विरेन्द्र चौधरी/विनय कुमार 

सहारनपुर। आज बाजार में खाद्य पदार्थो में मिलावट व मानको के अनुसार सामान ना मिलना ब्रिकी बाजार का हिस्सा बन चुकी है। इससे ग्राहकों को क्या हानि होगी, इससे कंपनियों को कोई सरोकार नही है। कंपनियों के मालिक, ड्रिस्ट्रीब्यूटर व रिटेलर केवल अपने फायदे के लिए घटिया साम्रगी बेचकर केवल धन जुटाने के लिए काम कर रहे है। ऐसे में सहारनपुर के व्यापारी व राजनेता सरदार अवतार सिंह मिगलानी ने खाद्य एंव औषधि नियत्रण विभाग के अधिकारियो को बुलाकर खाद्य पदार्थो का सैंपल भरवाया, जो अपने में एक मिसाल है।

सरदार अवतार सिंह मिगलानी जो राजनितिक, सामाजिक एक व्यापारी है। उन्होंने एक कंपनी KRAFTTECH HEALTH CARE LLP राजकोट गुजरात की एंजेसी ली, जो बच्चों व युवाओं के लिए खाद्य पदार्थो का निर्माण करती है। माल बाजार में जाने पर पता चला कि खाद्य साम्रगी निम्न गुणवत्ता के साथ निर्मित है। बच्चों व युवाओं की सेहत के लिए खतरा है। मिगलानी ने खाद्य एवं औषधि नियत्रण विभाग के अधिकारियो की टीम को अपने गोदाम पर बुलवाकर खाद्य साम्रगी के सेंपल भरवाये।

सरदार अवतार सिंह मिगलानी का कहना है कि व्यापार और दो पैसे कमाने के लिए नौनिहालों और युवाओं की सेहत से समझौता नही किया जा सकता। उन्होंने बताया कि उन्होंने कंपनी को घटिया साम्रगी को लेकर कंपनी को चेताया, लेकिन कंपनी घटिया साम्रगी ही बनाती रही। उन्हें मजबूरी में खाद्य सामग्री के सैंपल भरवाने पडे़। सरदार मिगलानी का मानना है कि पैसो की अंधी दौड़ में वे नौनिहालो व युवाओं के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं कर सकते। उन्होंने कहा समाज और राष्ट्र के प्रति उनकी भी कुछ जिम्मेदारी है।

सैंपल भरते समय खाद्य एवं औषधि नियत्रण विभाग के धनंजय शुक्ला, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी,महेश कुमार खाद्य सुरक्षाअधिकारी,पवन कुमार सहायक आयुक्त खाद्य मौजूद रहे।


Comments