बांग्लादेश के हिन्दुओ के नरसंहार के दोषी नेताओं को जन अदालत में दी फांसी
सहारनपुर। बांग्लादेश के हिन्दुओ के नरसंहार के दोषी नेताओ के विरुद्ध जनता की अदालत श्री गौ देवी मंदिर गौशाला नुमाइश कैम्प में लगाई गई और 12 गवाहों ने बांग्लादेश में हिन्दुओ पर हो रहे जुल्म की कहानी 6 जजो की खंडपीठ को आंखों देखे सुनाई।
12 गवाहों की गवाही ओर वकील विजयकान्त चौहान की जिरह ओर दलीले सुनने के बाद जज महामंडलेश्वर धिरजा नंद जी महमण्डलेश्वर जोगेंद नाथ जी व्यापारी नेता महेश नारंग यश मैनी श्री मति प्रवीण मोंगा श्री मति विना बजाज की अदालत ने बांग्लादेश के हिन्दुओ के नरसंघार के दोषी बांग्लादेश के मोहम्मद यूनुस ,खालिद हुसैन ,isi चीफ असीम मलिक के पुतलो को सरेआम फांसी देनी की सजा सुनाई।सजा के बाद पुतलो को फांसी के बाद जनता की अदालत के आदेश पर जलाया गया जूतों से पीटा गया।
इस दौरान राजू पण्डित ,दिव्यांश पण्डित राहुल झाम निशा जैन आशा सब्बरवाल पूजा गिल्होत्रा पिंकी गुप्ता पार्षद ,बाबा रामदास राजवती ,संजू सैनी ,राकेश राणा जी,गौतम कलियान राजेश मिग्लानी सुनील कौशल आलोक तुली प्रिन्स सचदेवा अभिषेक पण्डित अनुज शर्मा सागर शर्मा ,अंश कुमार रजत चौधरी ,अंकित टण्डन यशपाल मैनी महेश नारंग लोकेश कुमार r i शर्मा आदि ने अपनी आवाज बुलंद की।
Comments
Post a Comment