मुथूड फिनकॉर्प फाइनेंस कंपनी की खुली नई ब्रांच •• एक ही छत के नीचे मिलेगी कई पॉलिसी
विरेन्द्र चौधरी. विनय चौधरी
सहारनपुर। आज मुथूड फिनकॉर्प "नीला कलर" फाइनेंस कंपनी का उदघाटन हुआ, मुख्य अतिथि के रूप में सब इंस्पेक्टर देवेन्द्र आधाना उपस्थित रहे। आपको बता दे कि मुथूड फाइनेंस कंपनी की सहारनपुर दिल्ली रोड चौक हसन में दूसरी ब्रांच है। जो गोल्ड लोन उपलब्ध कराती है।
मुख्य अतिथि देवेन्द्र आधाना ने कहा मैं मुथूड फाइनेंस कंपनी के भविष्य की उज्जवल कामनायें करता हुआ विश्वास करता हुं कि कंपनी का सभी स्टाफ कंपनी को प्रगति की ओर ले जायेगा। उन्होंने कहा कंपनी के सभी अधिकारी अपने ग्राहको के प्रति मधुर व्यवहार रखें।
कंपनी के रिजिनल मैनेजर व ब्रांच मैनेजर अभिषेक पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी द्वारा मिनिमम 02 ग्राम गोल्ड पर भी लोन उपलब्ध कराया जाता है। इसके अलावा कंपनी द्वारा होम लोन, टू वहीलर लोन, एजयूकेशन लोन, लोन एंगेस्ट प्रापर्टी, बिजनेस लोन भी उपलब्ध कराया जाता है। वैभव सक्सेना एरिया मैनेजर व अंकित गिरी ने बताया कि मुथूड कंपनी की भारत में 3700 ब्रांचे है। जिसके द्वारा हम कई तरह की वित्तीय सहायता भी उपलब्ध कराते है। उन्होंने बताया कि विदेशी मुद्रा भी हमारे यहां उपलब्ध है।एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि लोन की प्रकति के अनुसार ब्याज दर रहती है। ये सारी सुविधाएं आपको एक ही छत के नीचे उपलब्ध है।बताते चले कि मुथूड फाइनेंस कंपनी की पहली ब्रांच देहरादून रोड़ एस ए एम कालिज के निकट है, हसनपुर चौक दिल्ली रोड़ पर नयी ब्रांच स्थापित की गई है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सब इंस्पेक्टर देवेन्द्र आधाना विशाल शर्मा, मनीष सचदेवा, वैभव सक्सेना एरिया मैनेजर, मानसी, अनिल कुमार, राजन पंवार,अनिल कुमार रूचिन कुमार, नीतिश चौधरी अंकित गिरी मौजूद रहे।
जंग जीतने के लिए लड़ना तो पडेगा ही। पश्चिम प्रदेश आठ करोड़ नागरिकों के आर्थिक विकास का आंदोलन है। आप भी इस आंदोलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। विरेन्द्र चौधरी पत्रकार 8057081945
Comments
Post a Comment