नरेश धीमान ने की व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान व्यापार मंडल के नये पदाधिकारियों की घोषणा
विरेन्द्र चौधरी. विनय कुमार
सहारनपुर।व्यापारी सुरक्षा फ़ोरम संस्थान (रजि.) व्यापार मंडल के राष्ट्रीय संयोजक व प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक गोयल जी के निर्देश पर वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री नरेश धीमान जी ने आज महानगर के प्रतिष्ठान में सचिन मित्तल जी को उद्योग मंच का जिला अध्यक्ष घोषित किया, इनके साथ दिवाकर गुप्ता जी महामंत्री, मनीष जैन अंकित मित्तल संजय अग्रवाल जी जयराम गौतम जी को उपाध्यक्ष बनाया गया, सौरव सिंघल जी कोषाध्यक्ष रहेंगे पंकज धीमान जी मीडिया प्रभारी का कार्य देखेंगे मंत्री के रूप में अंकित कंसल जी आशीष गुप्ता जी प्रियंक अग्रवाल जी चिराग गुप्ता जी रहेंगे, सदस्य के रूप में अशोक रोहिला जी, राम शंकर जी,आकाश मित्तल जी, आदित्य जी, अमित कश्यप जी, मोहित जी रहेंगे।इस मौके पर महानगर अध्यक्ष प्रवीण छाबड़ा जी जिला महामंत्री राजकुमार कालड़ा जी महानगर प्रभारी राजेश सैनी जी महानगर महामंत्री प्रदीप शर्मा जी जिला युवा अध्यक्ष संदेश खुराना जी जिला उपाध्यक्ष विजय कालड़ा जी, जिला युवा महामंत्री अभिनंदन सैनी जी सरवन धीमान जी युवा महामंत्री संगम अरोड़ा जी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
उत्तराखंड झारखण्ड छत्तीसगढ़ तेलागंना की तरह विकास चाहते हो तो पश्चिम प्रदेश आंदोलन से जुडो। विरेन्द्र चौधरी पत्रकार 8057081945
Comments
Post a Comment