थाना सदर बाजार में अभूतपूर्व तरीके से मना राष्ट्रीय पर्व कलम लिखने को हुई मजबूर
विरेन्द्र चौधरी,विनय कुमार
सहारनपुर। 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व थाना सदर बाजार कोतवाली में बडी़ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जलपान की भी व्यवस्था की गई थी।इस अवसर पर की गई व्यवस्था की थाना इंचार्ज रोजन त्यागी की सभी आगन्तुकों ने भूरी भूरी प्रंशसा की।
आपको जानकारी देते हुए बताते चले कि 26 जनवरी और 15 अगस्त को देश में राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाता है। ध्वजारोहण भी होता है।मेरी 40 साल की पत्रकारिता में जिस ढगं से आज राष्ट्रीय पर्व को मनाया गया, अपने आप में अभूतपूर्व था। मेरी कलम कभी किसी के समर्थन में नहीं लिखती। लेकिन आज थाना सदर बाजार में जिस शानदार ढंग से राष्ट्रीय पर्व मनाया गया, अपने आप में उदाहरण बन गया। पूरा थाना परिसर राष्ट्रीय भक्ति से ओतप्रोत था। जाहिर इसमें पूरे थाने का सहयोग रहा होगा। इसके लिए मैं अपनी ओर से रोजन त्यागी कोतवाल व समस्त स्टाफ को धन्यवाद प्रेषित करता हुं।
Comments
Post a Comment