एनकाउंटर स्पेशलिस्ट एस आई नरेंद्र भड़ाना एनकाउंटरो व पब्लिक के साथ कुशल व्यवहार को लेकर चर्चा में
सहारनपुर। पुलिस के सब-इंस्पेक्टर नरेंद्र भड़ाना, जो इस समय थाना मंडी की मंडी चौकी प्रभारी पद पर तैनात हैं, जिले की कानून-व्यवस्था को सख्ती और सजगता से संभालने वाले उन गिने-चुने अफसरों में से एक बन चुके हैं, जिनकी पहचान "एक्शन हीरो" के रूप में हो रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक दर्जन से अधिक सफल एनकाउंटरों को अंजाम देकर उन्होंने अपराधियों में खौफ और आमजन में विश्वास पैदा किया है। चाहे सरसावा की घटनाएं रही हों या देवबंद की, उससे पहले थाना नकुड की अंम्बेहटापीर चौकी के अंतर्गत तीन मुठभेड़ में शामिल रहे है- और हर जगह एस आई नरेंद्र भड़ाना की भूमिका निर्णायक रही है।
"ऑपरेशन लंगड़ा" जैसे विशेष अभियानों में उन्होंने न सिर्फ नेतृत्व किया बल्कि अपने बेहतरीन ग्राउंड इंटेलिजेंस और रफ्तार के साथ अपराधियों को नकेल डालने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। उनके नेतृत्व में की गई कार्रवाइयों ने अपराधियों की कमर तोड़ दी है और पुलिस की छवि को जनता के बीच सशक्त बनाया है।
उप निरीक्षक नरेंद्र भड़ाना अपने व्यवहार कुशल के लिए भी जाने जाते हैं साथी ही वह सादगी के साथ अपनी ड्यूटी भी निभाते हैं और अपने कार्यों को अंजाम देते रहते हैं और आज उन्हें जो सम्मान मिला है वह उसके असली हकदार भी हैं
Comments
Post a Comment