जनपद सहारनपुर के पांचों विधायक एक साथ पहुंचे लखनऊ विधानसभा दिया एकता का परिचय
विरेन्द्र चौधरी/गगन त्यागी
सहारनपुर। भारतीय जनता पार्टी के जनपद सहारनपुर में पांच विधायक हैं। आज लखनऊ में पांचों भाजपा विधायक ई-विधानसभा उद्घाटन कार्यक्रम में एक साथ भाग लेने पहुंचे। भाजपा के प्रदेश राज्य मंत्री जसवंत सैनी, विधायक मुकेश चौधरी, राजीव गुंबर, देवेन्द्र निम,कीरत सिंह का एक साथ विधानसभा पहुंचने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नकुड़ विधानसभा विधायक मुकेश चौधरी के प्रतिनिधि मनीष चौधरी ने बताया कि आज ई-विधान सभा का लखनऊ में उद्घाटन कार्यक्रम था। जिसमें पांचों विधायकों ने एकता का परिचय देते हुए एक साथ विधानसभा पहुंच कर एक रिकॉर्ड बनाया है। मनीष चौधरी ने बताया कि सभी पार्टियों में आपसी गुटबाजी है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसमें गुटबाजी के लिए कोई स्थान नहीं है। यहां अनुशासन सर्वोपरि है। विधायक मुकेश चौधरी प्रतिनिधि मनीष चौधरी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के विधायक क्षेत्र के विकास करने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने बताया कि पहले तमाम मुख्यमंत्री पश्चिम के साथ पक्षपात कर पूर्व का विकास करते रहे हैं। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के शासन में तमाम योजनाएं पूरे प्रदेश में एक साथ लागू की जाती है। ये ही कारण है आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश बिना किसी भेदभाव के लगातार विकास जारी है। उन्होंने कहा कि जनपद में सभी विधायक सभी क्षेत्रों के बराबर विकास करा रहे हैं। इसका प्रमाण यह है कि पहली बार सारे भाजपा विधायक एक साथ विधानसभा पहुंचे।
This side of saharanpur. The janapadas of the bharatiya janata party are five legislators in saharanpur. Today, five of the BJP legislators came together to participate in the e - assembly opening program in lucknow. The photo of BJP state minister of state jaswant saini, legislator mukesh chaudhari, rajiv gumber, devendra nim, kirat singh reaching the assembly together is going viral on social media.
Manish chaudhary, the representative of the naquar legislative assembly mukesh chaudhury, said that today the e - legislative assembly had an opening program at lucknow. In which five mlas, while introducing unity, have made a record on the basis of simultaneous assembly. Manish choudhary told that there is mutual factionalism in all parties, but bhartiya janata party is a party in which there is no place for factionalism. Here discipline is Paramount. According to manish chaudhuri representative, the legislators believe in developing the constituencies of the bharatiya janata party. He said that all the chief ministers had been doing partiality with the west and developing the east. But all plans are implemented in the territory under the janata party. This is the reason why western uttar pradesh continues to grow without any discrimination. He said that all the legislators in the district were making equal progress in all spheres. The proof is that for the first time all the BJP legislators rushed into the assembly together
Comments
Post a Comment